लाखो की गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में भाटापारा पुलिस ने 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने माल धक्का भाटापारा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे शिवानंद पटेल और पूजा पटेल को हिरासत में लिया। जांच के दौरान उनके पास से 20.040 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2,40,456 रुपए है। दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- 1. शिवानंद पटेल, 44 वर्ष, दुगमा, थाना मऊगंज, जिला मऊगंज, मध्य प्रदेश 2. पूजा पटेल, रीवा, थाना लालगांव, जिला रीवा, मध्य प्रदेश इस कार्रवाई में निरीक्षक हेमंत पटेल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रखने का बात कही है।
No comments:
Post a Comment