अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का 85वा शहादत दिवस 1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दी जाएगी श्रद्धांजलि
रायपुर.संत कंवरराम नगर (कतोरातालाब) युवा परिषद् के अध्यक्ष अवम संत कंवरराम सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवं महासचिव अजय वलेचा ने बताया कि 1 नवम्बर शुक्रवार को अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी के शहादत दिवस पर संत कंवरराम नगर (कतोरातालाब) स्थित संत कंवरराम चौक ठीक रात्रि 9:30 बजे महाआरती 85 दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी
एवं ठीक रात्रि 10 बजे 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
No comments:
Post a Comment