मां महामाया एयरपोर्ट के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का विधायकगण व कलेक्टर ने लिया जायजा
अम्बिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल रूप से लोकार्पण कार्यक्रम 20 अक्टूबर को आयोजित है। इसी कड़ी में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोसकर ने कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य मंच में अतिथियों की बैठक व्यवस्था, वीआईपी बैठक व्यवस्था, मीडिया की बैठक व्यवस्था, टर्मिनल भवन, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीन रूम, साज-सज्जा, लाइव प्रसारण सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया।
No comments:
Post a Comment