सक्षम पंचायत विकसित भारत के अंतर्गत संपन्न हुआ विशेष ग्राम सभा
बीजापुर। पंचायती राज्य भारत सरकार के निर्देशानुसार 750 ग्राम पंचायतों का चयन हुआ जिसमें चयनित ग्राम पंचायत जिला बीजापुर के आकांक्षी ब्लाक उसूर अर्न्तगत 5 ग्राम पंचायत में 2 अक्टूबर के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत सभी पंचायतों में सरपंच के संबोधन से हुआ। उपस्थित ग्राम पंचायत के 75 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का विशेष स्वागत किया गया। इसके उपरांत बुजुर्गों के द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के विशेष अनुभवों को उपस्थित लोगों से साझा किया गया।
इसके पश्चात जन योजना अभियान पीसीसी वीडियो दिखाया गया जिसमें ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने का कार्य 2 अक्टूबर से होता है पीसीसी वीडियो में विस्तार से बताया गया साथ ही एलएसडीजी के 9 थीम और पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स पीडीआईए के बारे में फैसिलिटेटर के द्वारा बताया गया।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात अपने चयनित एलएसडीजी थीम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता और पंचायत को सशक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत धनोरा, नैमेड़, गुदमा, नेलसनार के जनप्रतिनिधियों सचिवों तथा वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के द्वारा एक पेड़ मां के नाम विशेष ग्राम सभा के अवसर पर 400 से अधिक पौधे लगाए गए।
उक्त कार्यक्रम की तरह विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत धनोरा, नैमेड़, गुदमा, नेलसनार में भी जनप्रतिनिधि, विकासखण्ड स्तर के नोडल अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ विभाग, एनआरएलएम, पटवारी, गांधी फेलो, पीपीआई, फेलो, पीरामल फाउण्डेशन और टीआरआईएफ, विक्रमशिला फाउंडेशन, यूनिसेफ के सदस्य, बीजादूतीर सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment