शराब दुकान के सिस्टम फेल लेकिन सब सही चल रहा है आबकारी विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे ,विभाग अपनी पीठ खुद थपथपा रहा
रायपुर:नया रायपुर सीबीडी सेंटर में संचालित शराब दुकान में ऑनलाइन कार्ड मशीन कार्य नहीं करता पाया गया। दो मशीन रखी जाती हैं एक से पेमेंट कर देते हैं एक से नहीं हो रहा है मशीन अभी खराब है अभी तो हुआ था पेमेंट इस तरह से ग्राहकों को टालमटोल किया जाता है।
मामला यह है कि सीबीडी सेंटर नया रायपुर में संचालित शराब दुकान प्रीमियम शॉप में किंगफिशर बियर लेने पहुंचे ग्राहक को पहले तो कहा गया कि ऑनलाइन कार्ड मशीन काम नहीं कर रही है काफी समय हो जाने के बाद जब दुकान प्रभारी डी डी पटेल जी को फोन घुमाया गया तब उनके कहने से तुरंत पेमेंट हो गया । एक मशीन से नहीं हुआ फिर दूसरी मशीन से तुरन्त पेमेंट हो गया। ये इनके सुस्त कार्य की ओर इशारा कर रहा है।
वाह रे! सिस्टम ग्राहकों को शराब दुकान में सभी ब्रांड और सभी सुविधा देने का दावा करने वाली आबकारी विभाग और अधिकारी इस तरह से कार्य कर रहे हैं अब शराब दुकान में इस तरह की वाकया बेहद आम बात है आम जनता और ग्राहक शराब दुकानों के अनुसार शराब खरीदने को मजबूर है।
बता दे कि किंग फिशर स्ट्रॉन्ग बीयर जिसको दुकान में रेट 260 में बेचा जा रहा है लेकिन उसमें mrp 220 प्रिंट है। ग्राहकों द्वारा पूछने पर ओल्ड स्टॉक है कहा जा रहा है। और नॉन स्कैन है कहा जाता है।ऐसे में नॉन स्कैन बीयर को जिसका 220 रेट है उसको 260 में क्यों बेच रहे है?
शराब दुकान में 14405 गायब
शराब दुकानों में 14405 शिकायत नंबर का बोर्ड भी गायब है जोकि सभी दुकानों में लगना अनिवार्य है परन्तु सीबीडी सेंटर प्रीमियम शॉप में नहीं है। लोगों के द्वारा 14405 में शिकायत दर्ज की जाती है। ताकि विभाग में शिकायत की जा सकें।लेकिन बोर्ड नहीं पाया गया कहीं भी मतलब अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। शराब दुकानों में अनिवार्य रूप से 14405 की बोर्ड लगाई जानी चाहिए नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसमें कहीं ना कहीं संलिप्त अधिकारियों की है कि वह मौके पर दुकानों में निरीक्षण करने के लिए जाते हैं तो क्या यह 14405 की बोर्ड उन्हें दिखाई नहीं देती है की दुकानों में नहीं लगी हुई है।
सवाल बहुत सारे है लेकिन आबकारी अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे है। सब सिस्टम सही है! आम आदमी जाए भाड़ में अधिकारी मस्त ग्राहक पस्त ।
No comments:
Post a Comment