भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पाँच दिवसीय आपदा प्रबंधन शिविर सम्पन्न
बेमेतरा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पाँच दिवसीय जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन विकासखंड बेरला के शासकीय उच्च माध्यमिक शाला लेंजवारा में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक किया गया। शिविर का उद्देश्य स्काउट्स एवं गाइड्स को आपदा प्रबंधन की विधाओं में प्रशिक्षित करना और संकट के समय सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना था।
विगत दिवस बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शिविर में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, ज़िला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा साहू, डॉ. चुरामन साहू, सहायक संचालक एस.पी. कोशले और फत्ते साहू भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment