ब्रेकिंग न्यूज: कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट से आकाश शर्मा को बनाया प्रत्याशी, भाजपा के सुनील सोनी से होंगी टक्कर

 


रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इससे पहले भाजपा सुनील सोनी को अपने प्रत्याशी के तौर पर घोषित कर चुकी है। आपको बता दें कि आकाश शर्मा अभी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। आकाश शर्मा को भूपेश बघेल का करीबी कहा जाता है। वो भूपेश बघेल के कार्यकाल में संसदीय सलाहकार रहे राजेश तिवारी के दामाद हैं। आकाश शर्मा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से पहले NSUI के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।



बता दें कि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के बीच में से किसी एक को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर चर्चाएं तेज थी। वहीं आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है।

No comments:

Post a Comment