दिल्ली की सीएम आतिशी को मिल गया आवास

 


नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर चल रहे विवाद का अब अंत होते दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने आधाकारिक रूप से सिविल लाइंस स्थित 6 फ्लैगस्टाफ रोड बंगले को मुख्यमंत्री आतिशी को अलॉट कर दिया है। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि सीएम आतिशी से इस बंगले को जबरन खाली करा लिया गया है और उनका सामान भी बाहर निकाल दिया गया है। दिल्ली के PWD विभाग ने सीएम आतिशी को आवास अलॉट किए जाने को लेकर नोटिस भी जारी किया है। विभाग के नोटिस में कहा गया है कि हैंडओवर और इन्वेंट्री की तैयारी की उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीएम आतिशी को औपचारिक रूप से सिविल लाइंस में  बंगला आवंटित किया गया है।


No comments:

Post a Comment