ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत
तुमगांव। तुमगांव थाना अंतर्गत कोडार चौक के पास एक मोटरसायकल चालक को ट्रक चालक द्वारा पीछे से ठोकर मारने पर गंभीर चोट लगने से मोटरसायकल चालक की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर 2024 को चमरू खैरवार पिता नेटो खैरवार उम्र 46 साल, ग्राम रूमेकेल निवासी अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG06GS5438 में बिरबिरा से अपने समधी के घर ग्राम पलसापाली जा रहा था. इसी दौरान शाम करीब 07.20 बजे कोडार चौक NH53 रोड के पास ट्रक क्रं0 MH41AU4567 का चालक ने अपने ट्रक को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर चमरू को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ।
जिससे मोटर सायकल चालक चमरू खैरवार का सिर, बांया पैर, बांया हांथ में गंभीर चोंट लगने के कारण मृत्यु हो गई तथा मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रं0 MH41AU4567 का चालक का कृत्य अपराध धारा 106(1), BNS का पाय जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
No comments:
Post a Comment