महाराष्ट्र चुनाव के लिए देवेंद्र फडणवीस का नामांकन, नागपुर दक्षिण-पश्चिम से ठोकेंगे ताल

 


मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। साथ ही, सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 278 पर उम्मीदवारों के टिकट तय कर लिए हैं। शेष 10 सीटों पर अगले कुछ दिनों में फैसला कर लिया जाएगा। महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। अब तक भाजपा ने 99, शिवसेना ने 40 और एनसीपी ने 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।


कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की इस पहली सूची में 25 विधायकों पर एक बार फिर से विश्वास जताया गया है। वहीं, शरद पवार गुट के गुट वाले एनसीपी ने 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। इसके मुताबिक, युगेंद्र पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री व अपने चाचा अजीत पवार के खिलाफ बारामती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। युगेंद्र पवार के अलावा जयंत पाटिल इस्लामपुर से और अनिल देशमुख कटोल से चुनाव लड़ेंगे।


No comments:

Post a Comment