खेत में मिला हाथी का शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

बलरामपुर। वन परिक्षेत्र बलरामपुर के मुरका गांव में सोमवार की सुबह को धान के खेत में संदिग्ध स्थिति में हाथी का शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। यह वही हाथी है जिसे रविवार को वन अमले की टीम ने मुरका के आसपास ट्रेस किया था। उसकी मौत के कारणों की जांच विभाग की टीम कर रही है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से वाड्रफनगर क्षेत्र में कुल 6 हाथी अभी विचरण कर रहे हैं। इसमें से 6 हाथी रविवार की शाम बलरामपुर वन परिक्षेत्र की ओर आ गए थे। इसी दौरान ये हाथी अपने दल से भटक कर मुरका गांव में धान के खेत की तरफ आ गया था। अब हाथी की मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने में वन विभाग की टीम जुट गई है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पीएम किए जाने के बाद हाथी के शव को दफना दिया गया है। वन अमले को पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है।

बलरामपुर डीएफओ के अनुसार दल से बिछड़े हाथी का मुरका में धान के खेत में शव मिला। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा करने की बात कही गई है। 

No comments:

Post a Comment