जलती हुई भट्टी में गिरने से कर्मचारी की हुई मौत
रायगढ़। जिले में रुपाणाधाम प्लांट में काम कर रहा एक कर्मचारी की फर्नेस में गिरने से मौत हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि इस सबंध में कुछ ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार चौहान पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सराईपाली स्थित रुपाणाधाम स्टील प्लांट में काम करता था। उसका बड़ा भाई महेंद्र चौहान भी काम करता था। ऐसे में दोनों कंपनी के ही लेबर क्वाटर में रहते थे। शनिवार रात को दोनो भाई काम करने के लिए प्लांट गए थे, जहां सुरेंद्र कुमार चौहान फर्नेश में काम कर रहा था। इस दौरान रात करीब 1.55 बजे अचानक सुरेंद्र जलते फर्नेश में गिर गया।
ऐसे में जब आसपास के लेागों ने देखा तो पूरे प्लांट में हडक़ंप मच गया। साथ ही इसकी सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, लेकिन वहां काम कर रहे अन्य श्रमिकों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि सुरेंद्र मोबाइल पर बात कर रहा था और अचानक भट्ठी में कूद गया।
No comments:
Post a Comment