शतक लगाकर लौट रहे विराट कोहली को गौतम गंभीर ने सीने से लगा लिया, बीसीसीआई ने शेयर किया इमोशनल वीडियो


नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आखिरकार खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बल्ला गरजा और इस तरह गरजा कि हर कोई देखते रह गया। किंग कोहली ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। विराट ने दूसरी पारी में 143 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 30वां शतक था। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कोहली के नाम 81 शतक हो गए हैं। वहीं जब शतक लगाकर वापसी विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तो उनके और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच काफी खास मोमेंट हुआ, जो कैमका में केद हो गया।

दरअसल, विराट कोहली के शतक पूरा करते ही भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद विराट कोहली सेंचुरी जड़कर वापसी ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे। सब उनको मुबारकबाद दे रहे थे। ऐसे में जैसे ही कोहली अंदर घुसते हैं तो सामने से गौतम गंभीर आ रहे होते हैं।

दोनों एक दूसरे को देखते हैं और गंभीर उनको ताली मारकर गले लगा लेते हैं। यह फैंस और दोनों दिग्गजों के लिए थोड़ा इमोशनल मोमेंट साबित हो सकता है। कोहली और गंभीर के रिश्ते आईपीएल के दौरान थोड़े खराब हो गए थे। दोनों मैदान पर एक दूसरे से भिड़े भी हैं। लेकिन अब दोनों का रिश्ता एक नया मोड़ ले चुका है।

No comments:

Post a Comment