पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ FIR कराने थाने पहुंचे विहिप कार्यकर्ता


रायपुर। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लखमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने शिकायत प्राप्त करने के बाद मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।

यह प्रदर्शन लखमा द्वारा बाल ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे संत राजीव लोचन महाराज पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में था। कवासी लखमा ने महाराज को शादी करने और बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी, जिस पर संतों और हिंदू समाज ने विरोध जताया है। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

इस अवसर पर महाराज राजेश्वरानंद, साध्वी सौम्या जी, संजय कानूगा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी, जिला मंत्री बंटी कटरे, जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment