प्रेस क्लब में आयुष्मान कार्ड शिविर 11 को

 


रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में बुधवार, 11 दिसंबर को प्रेस क्लब सदस्यों, पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया गया है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 या 70 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों और उनके परिजनों को केवल आधार कार्ड लेकर शिविर में आना होगा।

शिविर में न आ पाने की स्थिति में किसी परिजन या परिचित के हाथों आधार कार्ड की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ शिविर में भेजना होगा।

हालांकि मोबाइल नम्बर उन्हीं का लगेगा, जिसमें ओटीपी आएगा। 70 वर्ष से कम उम्र के प्रेस क्लब सदस्य और परिजनों को आधार कार्ड की छाया प्रति और राशन कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि यह शिविर सिर्फ प्रेस क्लब सदस्यों, पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए है। अन्य कोई व्यक्ति शिविर में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई व संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी और अरविंद सोनवानी ने सभी सदस्यों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment