ढाबों में सघन जांच जारी, 3 को नोटिस
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ढाबों में सघन जांच किया। साथ ही मौके से सैंपल जब्त कर जांच के लिए राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। इसके साथ ही 3 ढाबों को नोटिस जारी किया गया। जिसमें ताज ढाबा, नाज ढाबा, राम भरोसा ढाबा शामिल है।जिला कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बलौदाबाजार में अपना ढाबा रायपुर रोड, पटेल ढाबा रायपुर रोड,नेताजी ढाबा रायपुर रोड,पुराना अपना ढाबा सकरी,शमा मुरादाबाद अम्बेडकर, सिमगा तहसील में ताज ढाबा,नाज ढाबा राम भरोसा ढाबा,शेर ए पंजाब ढाबा,अपना ढाबा 3 सैंपल जब्त एवं नोटिस, नेताजी नोटिस,पुराना अपना ढाबा सकरी 2 सैंपल शमा मुरादाबादी 3 सैंपल भेजे गए है। सैंपल जब्त कर राज्य परीक्षण प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है रिपोर्ट मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment