38 पेटी अवैध शराब के साथ दाे आराेपित गिरफ्तार
जगदलपुर। जिले के थाना बकावण्ड पुलिस ने साेमवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने वाले दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपिताें के संयुक्त कब्जे से 38 पेटी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम करंजी कुरलुमारी पारा के पास जंगल से लगा हुआ लाडी-कोठार में ग्राम खोटलापारा के डोमन नेताम व आयतु कश्यप दोनों साथ मिलकर गोवा विस्की अंग्रेजी शराब ग्राहको को बिक्री कर रहे है। सूचना पर ग्राम करंजी कुरलुमारी पारा के पास जंगल से लगा हुआ लाडी-कोठार में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां लाड़ी कोठार में दाेनाें काे पकड़ा गया। पूछताछ में दाेनाें ने अपना नाम डोमन नेताम पिता स्व. रघु नेताम निवासी खोटलापाल ठोठीयापारा एवं आयतु कश्यप पिता मनबोध कश्यप निवासी खोटलापाल पटेलपारा बताया। पुलिस ने दोनों आरोपिताें के कब्जे से 38 पेटी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपिताें के विरूद्ध थाना बकावंड में अपराध दर्ज कर आज साेमवार काे न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया ।
No comments:
Post a Comment