अग्निवीर के आवेदकों को अपर कलेक्टर ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

 


नारायणपुर। जिले के अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों को अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने कलेक्ट्रेट परिसर से आवेदकों को हरी झंडी दिखाकर रायगढ़ के लिए रवाना किया। थलसेना भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षण हेतु 09 दिसंबर को शामिल होने आवेदकों को  रायगढ़ के लिए हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर ने आवेदकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी युवा पूरे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ भर्ती रैली में भाग लें। उन्होंने आवेदकों से अनुशासन और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। जिले से बड़ी संख्या में युवा सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं और इस प्रकार की भर्ती रैलियां उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती हैं। जिला प्रशासन द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रोजगार अधिकारी अहिरवार सहित अन्य विभाग के कर्मचारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment