जिले में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें: कलेक्टर


बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिले में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें। आमजनों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर चन्द्रवाल विगत दिनों संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की और बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन कार्यक्रम, टी.बी, एन.सी.डी., एन.वी.बी.डी. सी.पी., अधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने गर्भवती माताओं का प्रथम तिमाही में पंजीयन करने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं सभी गर्भवती महिलाओं का 4 जाँच अनिवार्य रूप से पूरा करने एवं जाँच हेतु शेष गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, एनीमिक गर्भवती महिलाओं का विशेष देखभाल, खान-पान में सुधार लाने एवं संस्थागत प्रसव में वृध्दि करने हेतु समस्त पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रतिसप्ताह हेल्थ मेला आयोजित कराने तथा जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया का शतप्रतिशत जाँच कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत शेष रह गए हितग्राहियों का दिसंबर माह तक आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। बैठक में चन्द्रवाल ने 100 दिवस टी.बी. मुक्त अभियान का सफल क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने राज्य में बालोद जिले को किलकारी कार्यक्रम में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं भी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमके सूर्यवंशी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके श्रीमाली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment