अज्ञात वाहन ने स्कूटर को रौंदा, 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर...
रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर में स्कूटर सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा घायल है। यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कल्पतरू प्लांट के पास अज्ञात वाहन ने देर रात ई-स्कूटर ओला को टक्कर मार दी, जिसमें सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान शुभम जांगड़े पिता संतोष जांगड़े उम्र 23 वर्ष निवासी बोरिया खुर्द के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम रुद्रा प्रताप मारकंडे पिता बद्री मारकंडे उम्र 22 वर्ष निवासी सिवनी रायपुर के रूप में हुई है।अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment