सिंटर प्लांट्स और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट्स और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के मुख्य महाप्रबंधकों के बीच एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह वॉलीबॉल मैच 11 जनवरी 2025 को हॉस्पिटल सेक्टर स्थित मैदान में खेला गया। यह मैच टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज के तहत खेला गया, जिसमें दोनों विभागों के कुल 120 अधिकारियों ने भाग लिया था।
कुल 8 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और टीमों के बीच 7 रोमांचक मैच खेले गए। यह मैच शाम 6:30 बजे से रात 10 बजे तक चला। विजेता टीम ‘‘स्टील स्मैशर्स‘‘ एसएमएस-3 का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस-3 पी के सिंह ने किया। उपविजेता टीम ‘‘मैंगो मेन‘‘ एसपी का नेतृत्व महाप्रबंधक एस सी चांवरिया ने किया। यह मैच मुख्य महाप्रबंधक एसपीस् ए के दत्ता और मुख्य महाप्रबंधक पी के सिंह की गरिमामयी उपस्थिति सम्पन्न हुआ।
वॉलीबॉल मैच का आयोजन महाप्रबंधक एसपी-3 ए के बेडेकर और महाप्रबंधक एसएमएस-3 डी के वाष्र्णेय के कुशल नेतृत्व में हुआ। इस खेल का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के बीच बेहतर संवाद और व्यक्तिगत संबंधों को बढ़ावा देना था। सीजीएम और सीजीएम एसएमएस-3 की प्रेरणादायक नेतृत्व में यह आयोजन सभी टीम सदस्यों द्वारा सराहा गया। लंबे समय से टीम के सभी सदस्य इस प्रकार के आयोजनों के लिए उत्साहित थे और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment