40 से अधिक हिंसक घटनाओं में शामिल चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 


नारायणपुर। जिले में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। 32 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से दो डिवीजनल कमेटी के सदस्य थे और ये 40 से अधिक हिंसक घटनाओं में शामिल थे।

सरकार की पुनर्वास नीति से नक्सलियों का नक्सलवाद की विचारधारा से लगातार मोहभंग हो रहा है और नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़़ रहे हैं। पुलिस का बढ़ता दबाव भी एक कारण है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है। साथ ही उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।


समर्पण करने वाले नक्सलियों में ये हैं शामिल- 


1. गांधी ताती उर्फ अरब उर्फ कमलेश पिता स्व. पाण्डू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर।

2. अर्जुन उर्फ रंजीत पिता सुक्कु लेकामी उम्र 30 वर्ष ग्राम डुंगा थाना बंगापाल नेलसनार जिला बीजापुर। 

3. मैनू कोर्राम उर्फ हेमलाल कोर्राम पिता सुक्कु कोर्राम उम्र 35 वर्ष जाति गोंड़ ग्राम कोंगेरा कौसलनार जिला नारायणपुर। 

4. कोसी उर्फ काजल उर्फ कविता पति अर्जुन उर्फ रंजीत लेकामी उम्र 30 निवासी डोडीतुमनार डुंगा थाना गंगालुर जिला बीजापुर।


No comments:

Post a Comment