चना बूट खरीदने मंत्री ओपी चौधरी ने रुकवाया काफिला, युवा की तारीफ की
रायगढ़। ठंड के दिनों में लोगों की पसंद चना बूट और हरे मटर मानी जाती है, सब्जी बाजारों में इनकी चलन काफी है, इस बीच मंत्री ओपी चौधरी ने x पोस्ट में बताया कि रायगढ़ के गांधी चौक से गुजरते हुए सड़क किनारे हरे-हरे चना बूट देखकर खुद को रोक नहीं पाया। युवा से ताजे चना बूट खरीदे और उसकी मेहनत को महसूस किया। उसकी आँखों में वही चमक थी, जो संघर्ष व समर्पण से भरी होती है।
No comments:
Post a Comment