18 वर्षीय अभिषेक व सौम्या ने किया पहला मतदान, लोकतंत्र में निभाई अपनी अहम भूमिका
बलरामपुर। नगरीय निकाय के निर्वाचन के दौरान नगर पालिका परिषद रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 13 निवासी 18 वर्षीय अभिषेक गुप्ता व वार्ड क्रमांक 10 निवासी सौम्या कश्यप ने अपने जीवन का पहला मतदान किया। अभिषेक ने अपने मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला कोइरिटोला रामानुजगंज में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार सौम्या ने अपने मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 10 में पहुँचकर मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिषेक व सौम्या ने मतदान के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि वे मतदान कर खुश है। हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना योगदान दिया। अनीस व सौम्या जैसे युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से इस बार का चुनाव और भी खास हो गया है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए प्रशासन के द्वारा खास जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसका परिणाम मतदान केंद्रों पर देखा गया। युवाओं का आगे आना यह दर्शाता है कि देश का युवा वर्ग लोकतंत्र के प्रति जागरूक और जिम्मेदार है।
No comments:
Post a Comment