अवैध शराब पर कार्रवाई जारी: भिलाई, कवर्धा से 63 लाख की शराब जब्त, 9 हिरासत में
भिलाई/कवर्धा। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन करीब आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 1000 पेटी अवैध शराब जब्त की। पहली कार्रवाई में दुर्ग जिले पाटन थाना अंतर्गत फॉर्म हाउस में छापा मारा। यह फार्म हाउस बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के बेटे भीखम वर्मा का बताया गया है। वहां 500 पेटी शराब बरामद की गई।
इसकी कीमत करीब 33 लाख रुपए है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 कुम्हारी के रहने वाले हैं। दुर्ग एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया, शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ी (एमपी 46 एच 0513) में शराब की पेटी एमपी से फुंडा लाई गई है।
दूसरी कार्रवाई चिल्फी थाना क्षेत्र में हुई। वहां एक कंटेनर से 500 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसकी 30 लाख रुपए आंकी गई। वहीं, जब्त वाहन की कीमत 20 लाख रुपए है। मामले में पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर को भी गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही 95.7 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई थी।
No comments:
Post a Comment