व्यय प्रेक्षक नंदकिशोर ने दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का किया अवलोकन


जशपुर। नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर के अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर के प्रथम  जांच व्यय प्रेक्षक नंदकिशोर चक्रधारी के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा टीम द्वारा दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर एवं संबंधित अभिलेख प्रस्तुत किया गया। व्यय लेखा टीम जशपुर द्वारा किए कार्यों  का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया एवं कार्य संतोष जनक पाया गया । प्रतिदिन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निर्वाचन व्यय लेखा के नोडल अधिकारी लोकेश्वर पैंकरा ,प्रभारी अधिकारी इरमा तिग्गा , दिलीप केरकेट्टा ,अविनाश सिन्हा एवं समस्त संपरीक्षक, व्यय लेखा टीम जिला  जशपुर उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment