दो सिलेंडरों में धमाका : छत उड़ी, कांच टूटी, दीवारें दरकीं
रायपुर। पुरानी बस्ती के बुढ़ेश्वर मंदिर के पास शनिवार को एक मकान में भीषण आग लग गई। आग घर में रखे 2 सिलेंडर में भी लगी, जिससे वहां जोरदार धमाका हुआ। उस समय घर में कोई नहीं था। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बताया कि अख्तर खान के घर में आग लगी। घर में नीचे दुकान और ऊपर एक हाल है। अख्तर खान ने बताया कि जिस समय आग लगी, उस समय वह दुकान में था। घर में कोई नहीं था। राहगीरों ने उसे बताया कि उनके घर में आग लगी है। वह आग बुझाने गया, लेकिन नाकाम रहा।
आग बढ़ता देख वह घर के नीचे आ गया। आग तेजी से कपड़ों और फर्नीचर में पकड़ने लगी। आग की तेज लपटें घर के बाहर खिड़की से दिखाई देने लगीं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फौरन आसपास के इलाकों को खाली कराया। सिलेंडर फटने की आशंका को देखते हुए आसपास से भीड़ को हटा लिया गया।
तभी 2 सिलेंडर 3 मिनट के अंदर एक-एक कर ब्लास्ट हो गए। पड़ोसियों के घरों के कांच टूट गए। इस दौरान मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। ब्लास्ट से घर की दीवारों में दरारें आ गई हैं। घर में छत का एक हिस्सा भी टूट गया है। घर के पीछे स्थित 50 फीट ऊंचे पेड़ में भी ब्लास्ट के बाद आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने उसको बुझाया।
No comments:
Post a Comment