कलेक्टर ने किया नगरीय निकाय निर्वाचन के मतगणना स्थल का निरीक्षण
नारायणपुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के गणना स्थल की तैयारी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाई गई है, जिसका निरीक्षण किया गया। नगरपालिका परिषद नारायणपुर के 15 वार्डो में 11 फरवरी को 21 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न कराया गया था।
मतों की गणना 15 फरवरी को प्रातः 8 बजे से गणना अधिकारी की उपस्थित में संपन्न कराया जाएगा। जिसके लिए मतगणना स्थल पर तैयारी पूर्ण किया गया है। गणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था और मोबाईल जमा करने का काउन्टर और मिडिया प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था बनाया गया है। राजनैतिक दलो के एजेंट या गणना अधिकारियों को मोबाईल जमा करने के बाद ही गणना स्थल पर जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। कलेक्टर ममगाईं ने मतगणना का अवलोकन करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिक्षक प्रभात कुमार, रिटर्रिंग आफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, सहायक रिटर्रिंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित गर्ग, निर्वाचन के नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर, सहायक प्रोग्रामर हेमन्त देवागंन सहित निर्वाचन से संबंधी अधिकारीगण मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment