गर्मियों में सुचारू जल प्रदाय सुनिश्चित करने पंप चालकों की ली बैठक

 


कोंडागांव। नगर पालिका कोंडागांव में अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष  जसकेतु उसेंडी और सीएमओ ने जल प्रदाय शाखा एवं पम्प चालकों की बैठक ली।

बैठक में गर्मियों में पंप चालू कर पूरे वार्ड का भ्रमण करते रहने तथा कहीं भी टूट रहे तो उसको तत्काल मरम्मत करने की निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में जहां पानी नहीं पहुंच रही है वहां पर पानी टैंकर से सप्लाई करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही पम्प चालकों को वार्डों में लगाए जाने मोटर पंप की जांच कर जप्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कहीं से भी शिकायत आने पर चालकों के विरुद्ध करवाई करने की चेतावनी दी गई है।


No comments:

Post a Comment