राष्ट्रसेवा की राह पर: पूर्व सैनिकों की पहल से संचालित हो रहा फिजिकल एकेडमी


बलौदाबाजार। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बलौदा बाजार -भाटापारा द्वारा भारत माता सैनिक फिजिकल एकेडमी निः शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। भाटापारा के रावणभाठा दशहरा मैदान में संचालित यह प्रशिक्षण केंद्र जिले क़ा एक मात्र निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग  सेंटर है जहां  पूर्व सैनिकों द्वारा अग्निवीर, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस, एसएससी और रेलवे  में भर्ती के लिए  ट्रेनिंग दिया जाता है।  कलेक्टर दीपक सोनी से एकेडमी के संरक्षक सूबेदार सुनील कुमार वर्मा एवं जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी ने गुरुवार को मुलाक़ात कर मोमेंटो भेंट की और केंद्र के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कलेक्टर सोनी ने एकेडमी को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

संरक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लम्बे समय से  पूर्व सैनिको द्वारा पुलिस, फारेस्ट गार्ड, अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग दिया जा रहा है। एकेडमी में ट्रेनिंग सामग्री की कमी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने एकेडमी को ट्रेनिंग सामग्री व हाई जम्प मेट दिलवाया।एकेडमी में ट्रेनिंग लेने आस -पास के जिले से भी अभ्यर्थी  आते है।

अब तक 4 सब -इंस्पेक्टर, 4 अग्निवीर एवं 80 फारेस्ट गार्ड एवं कंस्टेबल चयनित हुए हैं।


No comments:

Post a Comment